अबुधाबी। भारतीय ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणवल्ली ने अजरबेजान के राऊ मामेदोव को हराकर अबुधाबी अंतरराष्ट्रीय शतरंज महोत्सव में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। विश्व में नौवें नंबर की खिलाड़ी हरिका ने सफेद मोहरों से खेलते हुए आक्रामक रवैया अपाया और जिसके कारण तीसरी वरीयता प्राप्त अजरबेजानी ने बाजी के शुरू में ही गलतियां की।
बाजी आगे बढ़ने पर भी हरिका ने किसी तरह की ढिलायी नहीं बरती और आखिर में 56 चाल में उन्होंने जीत दर्ज की।